आज से मेला में शुरू हो गया जिला अस्पताल का इमरजेंसी कक्ष
हरिद्वार। जिला अस्पताल का इमरजेंसी कक्ष सोमवार को मेला अस्पताल में शिफ्ट हो गया है। घायलों का इलाज अब जिला अस्पताल का इमरजेंसी कक्ष बड़ा बनने तक मेला अस्पताल में ही चलेगा।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड बहुत छोटा है। यहां यदि कोई बड़ी दुर्घटना के घायल पहुंचते हैं तो अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड खचाखच भर जाता है। जिससे मरीजों को उपचार देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड बड़ा बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जो पास हो गया है। लगभग 5 लाख की लागत से नया इमरजेंसी वार्ड तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएमओ डॉक्टर खगेंद्र कुमार ने अस्पताल का पूर्व में ही निरीक्षण किया था। जिसका कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार से उपचार मेला अस्पताल में शुरू हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें