पौड़ी ट्रेजरी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी की मौत, अलकनंदा नदी से शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर। 4 अप्रैल को आत्महत्या के इरादे से अलकनंदा नदी में कूदे राकेश नेगी का शव बुधवार कीर्तिनगर नदी से बरामद हो गया है। थाना कीर्तिनगर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया कि कीर्तिनगर नदी के पास एक शव दिखाई दे रहा है और शव निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम अपर उप निरीक्षक तेजपाल राणा के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणो के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई |

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ शव तक पहुँचे व बॉडी बैग में अज्ञात पुरुष के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।


जानकारी के मुताबिक, बीती 4 अप्रैल को राकेश नेगी (उम्र 33 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली थी। राकेश पौड़ी ट्रेजरी कार्यालय में कार्यरत था। वो पौड़ी के कांडई गांव का रहने वाला था। पुलिस की मानें तो राकेश का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता था। खराब स्वास्थ्य व बीमारी से परेशान होकर राकेश नेगी ने खौफनाक कदम उठा लिया और आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नदी में मरने के इरादे से कूदे राकेश नेगी अलकनंदा नदी में कूदते ही नदी में लापता हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अलकनंदा नदी में काफी सर्च अभियान चलाया, लेकिन रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई धनराज बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक राकेश नेगी के आत्महत्या करने की जानकारी अलकनंदा किनारे पूजा करने गए लोगों द्वारा पुलिस थी। उन्होंने बताया कि आज 5 अप्रैल बुधवार को मृतक राकेश नेगी का शव अलकनंदा नदी से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया गया है।

You cannot copy content of this page