अंग्रेजी शराब की दुकान पर अब उपभोक्ताओं को मिलेगी यह सुविधा
-आबकारी निरीक्षक ने ओवर रेटिंग की शिकायत पर कोटद्वार के ठेकों का किया निरीक्षण
कोटद्वार। अंग्रेजी शराब की दुकानों पर अब उपभोक्ता बिल ले सकते हैं। इसके लिए आबकारी विभाग ने कोटद्वार के ठेका संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। ओवर रेटिंग की शिकायत पर बुधवार को आबकारी निरीक्षक ने शहर की कई शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही ठेका संचालकों को हिदायत दी कि जिस ठेके से ओवर रेटिंग की शिकायत आयेगी, उस ठेका संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। शराब की दुकानों पर उपभोक्ताओं को बिल मिलने की सुविधा होने के बाद अब ओवर रेटिंग की शिकायतें कम हो जाएंगी। पूर्व में भी कई बार उपभोक्ताओं ने ओवर रेटिंग की शिकायत आबकारी विभाग से की। जिसके बाद आबकारी विभाग की ओर चालानी कार्यवाही की गई। बुधवार को ओवर रेटिंग की शिकायत पर कोटद्वार की रेलवे स्टेशन, सनेह, मोटरनगर और जशोधरपुर कलालघाटी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों का आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे और रेट लिस्ट भी चेक की गई। जो दुकानों पर व्यवस्थित लगी मिली। आबकारी निरीक्षक श्री चौहान ने बताया कि जो उपभोक्ता अंग्रेजी शराब की खरीद पर बिल मांगेगा, उसे ठेका संचालक की ओर से बिल दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को यह सुविधा लगभग 10-15 दिन में मिलने लगेगी। बताया कि पिछले वर्ष भी उनके क्षेत्र में आने वाली शराब की दुकानों से साढ़े चार लाख रूपये वसूले गए हैं। बताया कि ओवर रेटिंग की अब शिकायत आने पर ठेका संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें