कथित प्रेस क्लबों से जुड़े पत्रकारों की प्रेस क्लब हरिद्वार में एंट्री बैन, प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों के हितों में लिए बड़े निर्णय

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार की कार्यकारिणी बैठक में पत्रकारों के हितों को मजबूत करने और संगठनात्मक गरिमा बनाए रखने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि प्रेस क्लब हरिद्वार अपने सदस्यों और उनके परिवारों की शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य सामाजिक आवश्यकताओं में हरसंभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। साथ ही पत्रकारिता की साख को नुकसान पहुंचाने वाले कथित और फर्जी संगठनों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
प्रेस क्लब हरिद्वार सभागार में आयोजित बैठक में संगठन को मजबूत करने और वास्तविक पत्रकारों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से कई ठोस प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी की उपस्थिति में कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि हरिद्वार में कथित प्रेस क्लबों से जुड़े सदस्यों का प्रेस क्लब हरिद्वार परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। फर्जी तरीकों से अलग-अलग नामों से प्रेस क्लब गठित करने वाले कथित पत्रकारों के खिलाफ ठोस और प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे। इसके अलावा नववर्ष 2026 में प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्यों के लिए वृंदावन यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिससे सदस्यों में आपसी सौहार्द और एकता को बढ़ावा मिल सके। संगठन ने अपने सदस्यों के पारिवारिक और सामाजिक जीवन को भी महत्व देते हुए यह तय किया कि क्लब के किसी भी सदस्य के बच्चों की शादी या गृह प्रवेश जैसे शुभ अवसर पर 5100 रुपये तक का उपहार प्रदान किया जाएगा।
सदस्यों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रेस क्लब हरिद्वार ने बिना ब्याज के सहयोग राशि देने का भी फैसला किया है। इसके तहत आवश्यकता पड़ने पर सदस्यों को 10 हजार से 20 हजार रुपये तक की राशि उधारी के रूप में दी जाएगी, जो निर्धारित शर्तों के अधीन होगी। वहीं, सदस्यों के बच्चों को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के समय जरूरत पड़ने पर 20 हजार से 50 हजार रुपये तक की सहायता राशि भी बिना ब्याज के ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे नियमों और शर्तों के आधार पर प्रदान किया जाएगा।
प्रेस क्लब हरिद्वार की इस पहल को पत्रकारों के हित में एक मजबूत और सकारात्मक कदम माना जा रहा है। कार्यकारिणी का कहना है कि संगठन का उद्देश्य न केवल पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता और सम्मान को भी बनाए रखना है। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने तो संचालन महामंत्री दीपक मिश्रा ने किया।

You cannot copy content of this page