दून में सड़क पर कपड़े उतारकर किन्नरों ने मचाया उत्पात, पुलिस बैरियर पलटा, उत्पात का वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। वाहन टकराने को लेकर दून में किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।शहर के पॉश एरिया राजपुर की मुख्य सड़क पर नग्न होकर किन्नरों ने यातायात बाधित कर डाला। यही नहीं विरोध करने पर आमजन की पिटाई भी कर दी। पुलिस से भी किन्नर उलझ गए।

इस दौरान बैरियर भी पटक दिया। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर इस संबंध में चार किन्नरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला शनिवार देर शाम राजपुर रोड का है। किन्नरों के वाहन से एक वाहन टकरा गया था, जिसके बाद गुस्साये किन्नरों ने बवाल काटना शुरु कर दिया। देखते ही देखते अपने कपड़े उतार दिए। शहर की मुख्य सड़क पर किन्नरों ने यातायात रोक दिया।

आमजन से भी अभद्रता पर उतर आए। विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। सूचना पर राजपुर पुलिस जब पहुंची तो किन्नर पुलिस से ही उलझ गए।

जाम लगा रहे किन्नरों ने बैरियर भी पलट दिया। जैसे तैसे किन्नर सड़क से हटे। काफी देर तक चले बवाल के बाद एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का संज्ञान लिया।

देर रात ही एसएसपी के निर्देश किन्नर अलीना खान, सना खान, खुशी, तथा एलेक्सा निवासीगण कारगी चौक पटेलनगर के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और उनका वाहन सीज कर दिया।

You cannot copy content of this page