हर बच्चे को है शिक्षा का अधिकार, कनखल के समाजसेवी भूपेंद्र ने स्कूल को दिए कंप्यूटर, दरी और 25 पेटी खाद्य सामग्री

ख़बर शेयर करें -

-दो कंप्यूटर, पांच दरी और खाद्य सामग्री

-राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष कनखल में वितरित की सामग्री

हरिद्वार। यूं तो सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है, लेकिन समाजसेवी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में पीछे नहीं हटते हैं। शुक्रवार को कनखल के समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने हर बच्चे को है शिक्षा का अधिकार के उद्देश्य से राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष कनखल में दो कंप्यूटर बच्चों के लिए दिए गए हैं। विद्यालय प्रबंधन ने समाजसेवी भूपेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया।

विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है। बच्चा शिक्षित होगा तो स्कूल के साथ- साथ अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकेगा। कहा कि आज के युग में हर बच्चे को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सीमा कुकरेजा ने समाजसेवी भूपेंद्र कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय को 2 कंप्यूटर, 5 दरी और खाद्य सामग्री की 25 पेटियां प्रदान की गई है। कंप्यूटर और दरी की विद्यालय में आवश्यकता थी। जिसे समाजसेवी भूपेंद्र कुमार की ओर से पूरा कर दिया गया है। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका अनुपमा, मीनाक्षी, कुसुम, अभिषेक, रेणु पंत, राजेंद्र शर्मा, रफल सिंह, अमरनाथ, गौरव, सुरेंद्र, शिवम आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page