थाने में आने वाला हर व्यक्ति सम्मान का पात्र, क्राइम मीटिंग में बोले कप्तान, यह दिए निर्देश, इनको मिला सम्मान

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी ने कानून व्यवस्था, ट्रैफिक, साइबर क्राइम और नशा उन्मूलन पर दिए कड़े निर्देश

खबर डोज, पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस लाइन पौड़ी में नवंबर माह की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, साइबर अपराध और नशा उन्मूलन अभियान सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की व्यापक समीक्षा की गई।

एसएसपी सर्वेश पंवार ने नशा उन्मूलन अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि नशा तस्करी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाए। बीट अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों और किरायेदारों की जांच को सख्ती से लागू करने को कहा गया।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया। एसएसपी ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में पुलिस तैनाती बढ़ाने, ओवरस्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग, स्टंटबाजी और गलत दिशा में वाहन चलाने पर सख्त चालानी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्कूल बसों और सार्वजनिक वाहनों की नियमित चेकिंग पर भी बल दिया गया।

अग्नि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, होटल–रेस्टोरेंट एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अनिवार्य फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए तथा सुरक्षा उपकरणों और मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा।

कानून-व्यवस्था मजबूत करने को लेकर एसएसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने, फरार एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, विशेष चेकिंग अभियान चलाने और इंटेलिजेंस तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए।

तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों को ध्यान में रखते हुए साइबर सेल को तकनीकी रूप से और सक्षम बनाकर वित्तीय धोखाधड़ी, ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग और सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग मामलों की त्वरित जांच सुनिश्चित करने को कहा गया।

थाना स्तर पर सेवा गुणवत्ता सुधारने पर जोर देते हुए एसएसपी ने कहा कि थाने में आने वाला हर व्यक्ति सम्मान और संवेदनशील व्यवहार का पात्र है। पुलिस की पारदर्शिता और त्वरित सुनवाई ही जनविश्वास की नींव है।

सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु बीट अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन, व्यापार मंडल और सामाजिक संस्थाओं के साथ नियमित संवाद करने तथा ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में नवंबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 पुलिस कर्मियों को एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी तुषार बोरा, सीएफओ राजेंद्र खाती सहित सभी थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

इन्हें मिला सम्मान
नवम्बर माह में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 पुलिस कार्मिकों उपनिरीक्षक विनोद चपराना, उपनिरीक्षक दिनेश चमोली, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी, अपर उपनिरीक्षक अहसान अली, अपर उपनिरीक्षक निजाम अली, हेड कांस्टेबल बारू दत्त शर्मा, सुनील असवाल, उर्मिला बिष्ट, प्रीती, कांस्टेबल तेजपाल, गंभीर, हरीश लाल, शूरवीर सिंह, दिगम्बर सिंह मुकेश आर्या, शोयब, आरक्षी अर्जुन, होमगार्ड धर्मेन्द्र सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page