आबकारी आयुक्त मैडम एक नजर कोटद्वार पर भी डालिए: शिकायत पोर्टल पर है सभी प्रमाण समेत दर्ज, फिर क्यों शिकायत कर्ता पर बनाया जा रहा दवाब

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। पौड़ी जनपद का आबकारी विभाग इन दिनों ओवररेटिंग की शिकायतों को लेकर चर्चा में है। कोटद्वार स्टेशन रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवररेटिंग की शिकायत दर्ज होने के बाद भी विभाग की ओर से कार्रवाई न होने पर लोग नाराज हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विभाग की इस ढील से जिले की ईमानदार जिलाधिकारी की स्वच्छ छवि पर भी असर पड़ रहा है।

कोटद्वार निवासी एक युवक ने कुछ दिन पहले दुकान पर हो रही ओवररेटिंग की शिकायत आबकारी विभाग के शिकायत पोर्टल पर की थी। शिकायत में उसने क्वार्टर की प्रिंट रेट की फोटो, ठेके का बार कोड और ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीनशॉट अपलोड किया था। इसके बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

उल्टा आबकारी निरीक्षक कोटद्वार, खजान सिंह ने शिकायतकर्ता को फोन कर कथित रूप से दुकान पर साथ चलने का दबाव बनाया। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब प्रमाण पहले ही पोर्टल पर उपलब्ध कराए जा चुके हैं, तो विभाग मौके पर जाकर सत्यापन क्यों नहीं कर रहा? विभाग द्वारा शिकायतकर्ता पर इस तरह का दबाव बनाए जाने से विभागीय निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी कोटद्वार क्षेत्र में ओवररेटिंग से जुड़ी एक शिकायत दर्ज हुई थी, जिसे विभाग ने बिना कार्रवाई के ही बंद कर दिया था। इससे स्थानीय जनता में असंतोष और बढ़ गया है।

लोगों का कहना है कि यदि शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होनी है, तो आबकारी विभाग को शिकायत पोर्टल ही बंद कर देना चाहिए। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी यदि दोषियों पर कार्रवाई न हो और उल्टा शिकायतकर्ता को परेशान किया जाए, तो ऐसे पोर्टल का कोई उपयोग नहीं रह जाता।

स्थानीय नागरिकों ने आबकारी आयुक्त से मामले का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि ओवररेटिंग जैसी अवैध प्रथाओं पर रोक लग सके और जनता का भरोसा फिर से बहाल हो सके।

You cannot copy content of this page