आबकारी विभाग: महिला कर्मचारी से अभद्रता और छेड़छाड़ के मामले में कथित आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। आबकारी आयुक्त कार्यालय रोशनाबाद में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां तैनात एक महिला अनुसेविका ने कथित आरटीआई कार्यकर्ता रोहिताश शर्मा पर अभद्रता, छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्द कहने के गंभीर आरोप लगा दिए।
पीड़िता का कहना है कि 9 सितंबर को आरोपी ने न केवल उससे बदसलूकी की, बल्कि सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंचाई और सार्वजनिक तौर पर उसका अपमान किया।

मूल रूप से बिजनौर निवासी पीड़िता ने इस बाबत तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page