वीरों की याद में झुकीं निगाहें, गूंजा एक ही स्वर, ‘अमर रहें हमारे जवान’ पौड़ी पुलिस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

पौड़ी। जनपद पौड़ी पुलिस की ओर से पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। यह दिवस उन वीर पुलिस जवानों को समर्पित है, जिन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, जनता की सुरक्षा तथा आंतरिक शांति की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
प्रातःकाल पुलिस लाइन पौड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सालामी गार्द एवं शोक धुन के साथ हुआ। इसके उपरांत शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।
जनपद पौड़ी पुलिस ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वह अपने शहीद साथियों की गौरवशाली विरासत को सम्मानपूर्वक आगे बढ़ाएगी और सदैव जनसेवा, शांति व सुरक्षा के मार्ग पर अग्रसर रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें