ICC अध्यक्ष जय शाह के नाम पर हरिद्वार के होटल में मजा ले रहा फर्जी सचिव गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

पकड़ में आए नटवरलाल के कारनामों के इतिहास का सिटी पुलिस कर रही है पड़ताल

हरिद्वार। ICC के अध्यक्ष जय शाह के नाम पर हरिद्वार के होटल में मजा ले रहे फर्जी सचिव को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से ICC का फर्जी आईडी कार्ड भी मिला है।

बीते रोज कोतवाली नगर क्षेत्र के एआरटीओ चौक के पास स्थित होटल उदमन आर्चिड के मैनेजर विशाल पोखरियाल ने तहरीर देकर बताया गया कि 5 मार्च से अमरिन्दर सिंह नाम का एक व्यक्ति ICC अध्यक्ष जय शाह का फर्जी निजी सचिव बनकर होटल की सुविधाएँ ले रहा है और लोगों को बुलाकर फर्जी मीटिंग भी कर रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर उक्त फर्जी सचिव को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास के ICC का एक फर्जी आईडी कार्ड भी मिला है। जिसमें जय शाह और आरोपी अमरिन्दर की फोटो लगी है। आईडी कार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर भी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम
अमरिन्दर सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब बताया है।

You cannot copy content of this page