फर्जी ट्रैवल एजेंट आया गिरफ्त में, 05 गाडियां बरामद
हरिद्वार। खुद को ट्रैवल एजेंट बता कर वाहन स्वामियों से गाडियां ठेके पर लेता था उसके बाद उन गाड़ियों को अन्य व्यक्तियों के पास गिरवी रख देता था।
इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा गोजो ऐप व केप बाजार ऐप से वाहनों की बुकिंग लेकर एडवांस रुपए लेकर धोखाधड़ी करता था।
पुलिस की कार्यवाही
एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को अशोकनगर नई दिल्ली से दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्त
अतुल कुमार सक्सेना पुत्र रुकमणी कुमार सक्सेना निवासी मोहल्ला रुला थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार
बरामद वाहन
1- आर्टिगा वाहन संख्या- HR-55-AC4043,
2- रिनाल्ट ट्राईबर संख्या UP14FC-5723,
3- स्कोर्पियों वाहन संख्या UKO8AF0336,
4- बोलेरो वाहन संख्या UP11BC 2586
5- स्वीफ्ट डिजायर वाहन संख्या UK08AF 3588
पुलिस टीम–
1- उ0नि0 रघुवीर सिंह
2- म0हे0का0 पायलतोमर
3- का0 गजेन्द्र
4- का0 जितेन्द्र
5- का0 उमेश कुमार सीआईयू
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें