श्यामपुर में हाथी की मौत के मामले में किसान गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। सजनपुर पीली गांव में तीन दिन पूर्व करंट लगने से एक हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने किसान मुन्ना सिंह को हिरासत में लिया। किसान की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने श्यामपुर रेंज के वन विभाग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए किसान के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की मांग की है।

मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया।

प्रदर्शन में शामिल सजनपुर पीली की प्रधान रूबी पाल, श्यामपुर प्रधान योगेश चौहान, रसूलपुर मीठी बेरी के प्रधान कमलेश द्विवेदी और गाजीवाली प्रधान देवेंद्र नेगी ने आरोप लगाया कि वन विभाग ने किसान को झूठे आरोप में फंसाया है। उनका कहना है कि विद्युत विभाग और वन विभाग के बीच मिलीभगत के चलते किसान पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

श्यामपुर रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि हाथी की मौत के बाद वन विभाग ने पूरी तरह से जांच में जुटा हुआ था। उन्होंने बताया कि कल रात जब हम किसान के खेत में पहुंचे, तो पता चला कि वहां करंट फैला हुआ था, जिसके कारण हाथी की मौत हुई। कुछ सबूत भी मौके पर मिले हैं, जिसके आधार पर मुन्ना सिंह को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

You cannot copy content of this page