सेल्फी लेते हुए खाई में गिरी महिला चीफ फार्मासिस्ट की मौत

ख़बर शेयर करें -


-एसडीआरएफ और पुलिस ने महिला को खाई से निकालकर किया रेस्क्यू

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुपकोट बैंड के डाकुड़ा मशान मंदिर के पास फोटो खींचते समय आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात महिला फार्मासिस्ट की खाई में गिरने से मौत हो गई। एसडीआरएफ और पुलिस ने महिला को खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पति सदमे में है।
मूल रूप से ऋषिकेश के कोदसी रोड बडोगल भोगपुर निवासी 37 वर्षीय सोनम पायल पिथौरागढ़ के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल जमराड़ी में तैनात थीं। वह अपने पति राजेंद्र नेगी के साथ ऐंचोली के पास किराए के मकान में रहती थीं। बृहस्पतिवार को बाइक से पिथौरागढ़ आते समय दोनों चुपकोट बैंड से डाकुड़ा मशान मंदिर जाने वाली सड़क पर फोटो खींचने के लिए रुके। राजेंद्र नेगी मोबाइल से जब फोटो खींच रहे थे तभी सोनम पायल का अचानक पैर फिसलने से वह खाई में गिर गई। हादसे के बाद बदहवास राजेंद्र नेगी पत्नी को निकालने के लिए खाई में उतर गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।
ग्राम प्रधान कविता महर ने हादसे की सूचना घाट चौकी प्रभारी जितेंद्र सोराड़ी को दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फार्मासिस्ट सोनम को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक फार्मासिस्ट के पति राजेंद्र नेगी जिला अस्पताल में बेसुध पड़े हैं। पत्नी को खाई से निकालने में उनके हाथ-पैर में भी हल्की चोटें आई हैं। दोनों की एक साल की मासूम बच्ची है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You cannot copy content of this page