उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप पहचाना जाएगा पौड़ी के सैंण गांव में बनने वाला पशुपतिनाथ मंदिर
-पशुपतिनाथ मंदिर बनाने में नेपाल सरकार करेगी मदद
-डॉ. हरिवंशराय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से की शिष्टाचार भेंट
कोटद्वार। डॉ. हरिवंशराय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के प्रतिनिधि मंडल ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से काठमांडू में शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने उनके साथ देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव में पशुपतिनाथ की प्रतिमूर्ति मंदिर से संबंधित तैयारियों, गांव में किए जा रहे विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने प्रतिष्ठान को इस कार्य में हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
बडियू निवासी उद्यमी देवी प्रसाद बडोनी ने इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री को बताया कि उनके प्रतिष्ठान ने देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव सैंण के विकास के लिए गांव को गोद लिया है। इसके तहत गांव में विश्व धरोहर स्थल पशुपतिनाथ मंदिर के प्रतिमूर्ति मंदिर का भूमिपूजन किया गया है। कहा कि भारतीय सेना में गोरखा रेजीमेंट का योगदान और बलिदान का स्वर्णिम इतिहास रहा है। जनरल बिपिन रावत और उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत भी गोरखा रेजिमेंट से ही थे। जनरल रावत की स्मृति में उनके पैतृक ग्राम सैंण गांव में भगवान पशुपतिनाथ जी के मंदिर निर्माण की अनुमति पशुपति क्षेत्र विकास कोष काठमांडू नेपाल द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री प्रचंड से पर्यटन, नेपाल और भारत के कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के संदर्भ में भी बात की। कहा कि सैंण गांव में पशुपतिनाथ मंदिर के निर्माण से भारत और नेपाल संबंधों को मज़बूती मिलेगी। हमेशा के लिए दोनों देशों की आस्था, समरसता, एकरूपता और पारस्परिक निर्भरता को भी प्रकट करता रहेगा। उन्होंने बताया कि श्री पशुपति क्षेत्र विकास कोष काठमांडू, नेपाल की ओर से शालिग्राम पत्थर से निर्मित शिवलिंग, नंदी बाबा, घंटा एवं त्रिशूल भेंट स्वरुप प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर नेपाल की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुशीला सिर्पाली ठकुरी, पशुपति क्षेत्र विकास कोष के सलाहकार कृष्ण मुरारी, अभियंता सुनिल कुमार जांगिड़ मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें