सीएमओ कार्यालय से फाइल गायब, पौड़ी में तैनात कर्मचारी समेत चार के खिलाफ दून में मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सीएमओ कार्यालय से जांच हो रहे कर्मचारियों की फाइल गायब होने के मामले में पौड़ी के एक कर्मचारी समेत चार के खिलाफ देहरादून में मामला दर्ज किया है।

सीएमओ से फाइल गायब होने के बाद एसीएमओ की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और कोतवाली के चार कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। एसीएमओ दिनेश चौहान ने नवंबर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि वर्ष 2015 आईएमए ब्लड बैंक में तैनात मनोज बिष्ट के खिलाफ विभागीय जांच हुई थी, लेकिन अब इससे जुड़ी सारी पत्रावलियां अचानक गायब हो गईं।

कई बार ढूढने के बावजूद भी फाइल हाथ नही लगी। इस शिकायत में एसीएमओ की ओर से किसी कर्मचारी का नाम नहीं बताया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के नाम की जानकारी सीएमओ कार्यालय से मांगी थी। इस पर अब एसीएमओ की ओर से बताया गया है कि बिष्ट की इस जांच से जुड़ी पत्रावलियां 2018 तक तत्कालीन प्रधान सहायक अजय कन्नौजिया के पास थी।
अब कन्नौजिया स्वास्थ्य महानिदेशालय कार्यालय में तैनात हैं। उनके बाद सीएमओ कार्यालय में प्रधान सहायक के तौर पर रविंद्र डोगरा, कनिष्ठ सहायक अभिषेक त्रिपाठी और प्रधान सहायक अश्वनी आर्य जांच अनुभाग में तैनात रहे। इस वक्त डोगरा पौड़ी सीएमओ कार्यालय में तैनात हैं। इन सभी लोगों से बारी-बारी से पत्रावलियों के संबंध में जानकारी ली गई थी लेकिन उन्होंने कोई वाजिब जवाब नहीं दिया। एसपी सिटी ने बताया कि अब इस मामले में अजय कन्नौजिया, रविंद्र डोगरा, अभिषेक त्रिपाठी और अश्वनी आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

You cannot copy content of this page