पहले घर का पता पूछा और फिर खींची महिला के गले चैन, कनखल के मिश्रा गार्डन की घटना, एसएसपी ने दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के मिश्रा गार्डन में दिनदहाड़े एक महिला से चैन लूटने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सीमा भारद्वाज अपने घर के बाहर खड़ी थीं, तभी दो अज्ञात युवक पता पूछने के बहाने उनके पास पहुंचे और अचानक गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश में टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

You cannot copy content of this page