ऐतिहासिक दिन: नए कानून के तहत हरिद्वार में हुआ पहला मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। आज से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। वहीं नए कानून के तहत उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पहला मुकदमा दर्ज हुआ है।

नए आपराधिक कानून के तहत आज हरिद्वार में पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन अंग्रेजों के जमाने के कानूनों से देश को मुक्ति मिल गई है। पूरे देश में नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं।
सीएम ने कहा कि इनके क्रियान्वयन के लिए पुलिस को 20 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है। नए कानून दंड के लिए नहीं न्याय को ध्यान में रखते हुए बने हैं। वहीं हरिद्वार में नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। दर्ज हुए मुकदमे में व्यक्ति ने बताया कि कुछ देर के लिए वह रविदास घाट के पास बैठा था।

जहां दो अज्ञात व्यक्ति आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन और कुछ नकदी छीन ले गए। साथ ही व्यक्ति को गंगा कि तरफ धक्का देकर भाग गए।

You cannot copy content of this page