पथरी क्षेत्र में फायर झोंकने वाले फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित
पथरी क्षेत्र में फायर झोंकने वाले फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव नसिरपुर कलां में दो सौ लोगों की पंचायत में तमंचा लहराकर प्रधान के पति और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष साजिद अली पर फायर झोंकने के मुख्य आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है। आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा है। आरोपी के न पकड़े जाने से प्रधान का परिवार भी दहशत में है और घर के अंदर ही कैद होने को मजबूर है। पथरी क्षेत्र के गांव नसिरपुर कलां में कांग्रेस नेता इरशाद अली के घर गोकसी के विरोध में चल रही बैठक में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष साजिद अली पर पंचायत में ही गांव के रहने वाले जावेद ने अपने साथियों के साथ फायर झोंक दिया था। गनीमत रही कि हमले में साजिद अली बाल-बाल बच गए। मामले में साजिद की तहरीर पर जावेद व रवि के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस ने दो आरोपी इकरार, अमीर को जेल भेज दिया था। जावेद व अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी ठिकाने बदल कर रह रहा है। मामले में एसएसपी ने मुख्य आरोपी जावेद पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, साजिद अली का कहना है की गांव व उनके घर पर कोई पुलिस सुरक्षा नहीं लगाई गई है। प्रधान के घर सुरक्षा नहीं लगाने को लेकर ग्रामीणों में भी पुलिस के प्रति रोष है। एसएचओ पथरी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें