विधि विधान के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट
रुद्रप्रयाग। आज तय तिथि के अनुसार श्री केदारनाथ धाम जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधि विधान से खोल दिए गए हैं, मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह खुल गए, इस दौरान करीब 8 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौके पर मौजूद रहे, केदार घाटी हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी, इस खास मौके पर मंदिर परिसर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया, आपको बता दें की मंत्रोच्चारण और आर्मी बैंड की मधुर धुनों के साथ भगवान केदारनाथ के कपाट सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले गए है।
केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोले, मंदिर के कपाट खुलने के बाद से अब श्रद्धालुओं द्वारा केदारधाम के दर्शन किए जा रहें हैं।
वहीं आपको बता दें कि भारी बर्फबारी व बारिश के चलते फिलहाल केदारनाथ धाम के श्रद्धालुओं हेतु पंजीकरण प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है मौसम साफ होने के बाद ही पंजीकरण प्रक्रिया को खोला जाएगा। केदारनाथ धाम जी के कपाट खुलने के बाद से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है वही सोशल मीडिया पर भी तमाम नेताओं से लेकर आम जनमानस भी सभी को कपाट खुलने की बधाई प्रेषित कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें