बसंत पंचमी पर हरकी पौड़ी में उमड़ा आस्था का सैलाब, गंगा घाटों पर भक्तिमय माहौल, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हर की पौड़ी सहित समस्त गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह तड़के से ही ब्रह्मकुंड, मालवीय घाट, भीमगोडा सहित प्रमुख स्नान घाटों पर गंगा स्नान के लिए भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। गंगा तट “हर-हर गंगे” और “जय मां गंगे” के जयघोष से गूंजते रहे।

श्रद्धालुओं ने विधिविधान से गंगा स्नान कर सूर्य देव की आराधना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। बसंत पंचमी की परंपराओं के अनुरूप बड़ी संख्या में श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर घाटों पर नजर आए, जिससे पूरे क्षेत्र में बसंती रंग बिखरा दिखाई दिया।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान करने से मन की शुद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। शास्त्रों में इस दिन किए गए दान, जप-तप और पूजा को विशेष फलदायी बताया गया है। इसी विश्वास के चलते देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ दान-पुण्य भी किया।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। गंगा घाटों पर पुलिस बल की तैनाती रही, वहीं यातायात व्यवस्था को भी सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। सफाई व्यवस्था और जल पुलिस भी मुस्तैद नजर आई।
आस्था, परंपरा और श्रद्धा के इस संगम से बसंत पंचमी पर हर की पौड़ी पूरी तरह भक्तिमय रंग में रंगी रही, जहां हर ओर श्रद्धा और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।

You cannot copy content of this page