रात को नाइट कर्फ्यू का पालन तो सुबह कौड़िया चेक पोस्ट पर पर्यटकों के वाहनों की चेकिंग शुरू, देखिये वीडियो
कोटद्वार। जनपद पौड़ी कोटद्वार पुलिस ने बीती रात कोटद्वार बाजार में नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया। इस दौरान बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घर से बेवजह ना निकलने की अपील की है।
इसके अलावा आज सुबह कौड़िया चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों की चेकिंग की गई इस दौरान पुलिस ने पर्यटकों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट भी चेक की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह ने बताया कि रात्रि में नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। रात्रि में 11:00 बजे के बाद यदि कोई व्यक्ति कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नाईट कर्फ्यू का समय रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रखा गया है। उन्होंने कोटद्वार की जनता से अपील की है कि घर से बेवजह न निकले और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें