नहर के पास पड़ा मिला टैंट कारोबारी का शव, हत्या की आशंका
–मृतक के भाई ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस छानबीन में जुटी
–एसपी सिटी, सीओ और कोतवाल सहित पुलिस मौके पर
नजीबाबाद। गांव सरवनपुर की नहर के पास टैंट कारोबारी का शव पड़ा मिला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए नजीबाबाद पुलिस को तहरीर दी और शीघ्र ही खुलासा कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर राधेश्याम ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया और इस संबंध में जानकारी जुटाई। एसपी सिटी ने नजीबाबाद पुलिस को शीघ्र ही घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। सोमवार की सुबह नजीबाबाद कोतवाली मार्ग पर स्थित ग्राम सरवनपुर नहर के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों और राहगीरों ने इस मामले की सूचना नजीबाबाद पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उठाकर शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचित किया। नगीना थाने के गांव काजीवाला निवासी नंदकिशोर उर्फ बिट्टू 30 वर्ष पुत्र पूरण सिंह गांव में ही टैंट की दुकान करता था। इसी से वह अपनी आजीविका चला रहा था। परिजनों के मुताबिक रविवार को किसी काम के सिलसिले में नगीना के लिए कहकर गया था। देर रात तक भी नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह अचानक नजीबाबाद पुलिस की ओर से परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ग्रामीण नजीबाबाद थाने पहुंचे कोतवाली नजीबाबाद पहुंचे मृतक के भाई इंद्रदेव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मृतक अथवा उसके परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उसकी हत्या किसने और क्यों की यह समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने पुलिस से हत्यारोपियों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतक अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी, दो बेटी और एक पुत्र सहित अन्य परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया।
बेरहमी से की गई निर्मम हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की गई है। युवक के दोनों हाथ बंधे थे। शायद आरोपियों ने हत्या कर शव को फेंका है। आखिर इतनी बेरहमी से युवक की हत्या क्यों की गई यह समझ नहीं आ रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें