84 किलो गांजे समेत चार गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जिले में नशे की की बढ़ती प्रवृत्ति और अपराधों पर अंकुश लगाये जाने और अवैध तरीके से नशीले पदार्थाें का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार देर शाम दुगड्डा पुलिस ने 84 किलो गांजे के साथ एक महिला समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांजे की तस्करी में प्रयुक्त दोनों कारें भी पुलिस ने सीज कर दी।  दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि एएसपी कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में दुगड्डा पुलिस चौकी पर वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया गया था। वाहन चैकिंग के दौरान दो कारें पुलिस ने रोकी, तो चैकिंग में दोनों कारों में सवार तीन युवकों और एक महिला से 84 किलो गांजा मिला है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अडोला थाना संभल जिला संभल उत्तर प्रदेश निवासी (40) ओमवीर और मऊ लाईन पार न्यू बस्ती थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी (19) विकास ऊर्फ अंकित, (45) सुमन, (20) बिट्टू कुमार बताया है। चौकी प्रभारी दुगड्डा उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गांजे की तस्करी में प्रयुक्त दोनों कारों को पुलिस ने सीज कर दिया है। पकड़े गया गांजा थलीसैंण से मुरादाबाद ले जाया जा रहा था। इस गांजे की कीमत लगभग 84 हजार रूपये आंकी जा रही है। पुलिस टीम में सीओ कोटद्वार अनिल जोशी, एसएचओ नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई प्रदीप नेगी, कॉस्टेबल राकेश गुसाईं, चंडीप्रसाद, मोहन सिंह, गजेंद्र कुमार, कुलदीप, नेहा, विमला के अलावा सीआईयू से हरीश और देवेंद्र सिंह शामिल थे।  

You cannot copy content of this page