एक्शन में डीएम: सिडकुल में उगाही बाज चार पीआरडी जवान निलंबित, कार्रवाई में पौड़ी जिले के नैनीडांडा निवासी जवान की कर दी जनपद वापसी

ख़बर शेयर करें -

शिकायतकर्ता ने चारों जवानों पर लगाए थे जबरन वसूली और मारपीट के आरोप

हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में तैनात चार पीआरडी जवानों की दबंगई पर गाज गिरी है। जबरन वसूली और शिकायतकर्ता से मारपीट के आरोप में जांच के बाद चारों जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर हुई जांच के बाद यह कार्रवाई जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडेय ने की है।

सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ता दिव्यांश ने 6 अक्टूबर को जिला युवा कल्याण कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि चारों जवान महेश चंद, बीरमपाल, सतीश कुमार और लक्ष्मण सिंह ने उससे जबरन वसूली की और विरोध करने पर गाली – गलौच व मारपीट की। उसने अपने आरोपों के समर्थन में सबूत भी प्रस्तुत किए थे।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जांच कराई गई, जिसमें आरोप सत्य पाए गए। बुधवार को हुई सुनवाई में चारों जवानों ने भी अपनी गलती स्वीकार की। इसके बाद चारों को निलंबित करते हुए अधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर निलंबित जवान शपथ पत्र जमा करें, अन्यथा आगे विभागीय कार्रवाई और कठोर होगी। इस बीच निलंबित जवान लक्ष्मण सिंह को उसके मूल जनपद पौड़ी गढ़वाल भेज दिया गया है। संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी को पीआरडी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page