मृतक के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले रूपए, पीड़ित पिता ने एसएसपी से लगाई मामला दर्ज करने की गुहार




हरिद्वार। मृतक के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने का मामला सामने आया है। मृतक युवक के पिता ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में फुटबाल ग्राउंड जगजीतपुर निवासी रामपाल सैनी ने बताया कि उनके पुत्र मोहित सैनी ने 16 फरवरी 2025 को एक मोटर साईकिल संख्या यूके 08 बीसी-2914 संजय शास्त्री निवासी दयानंद नगरी ज्वालापुर से 90 हजार रूपए में खरीदी थी और बतौर बयाना ऑनलाईन संजय शास्त्री के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे और रसीद भी प्राप्त कर ली थी, लेकिन दो दिन बाद ही 18 फरवरी 2025 को सहारनपुर से लौटते समय सड़क दुर्घटना मेें मोहित सैनी की मौत हो गयी थी। तभी से उक्त बाइक को मृतक मोहित सैनी का दोस्त अंकुर निवासी सीतापुर ज्वालापुर चला रहा था। रामपाल सैनी ने बताया कि 6 मार्च 2025 जब उन्होंने संजय शास्त्री से मोटरसाईकिल की बाबत बात की तो उसने बताया कि दो दिन पहले ही अंकुर सैनी मोटर साईकिल वापस कर और 50 हजार रूपए नकद लेकर चला गया है। इसके अलावा 18 फरवरी को मोहित सैनी की सहारनुपर में सड़क मृत्यु की खबर सुनकर अंकुर सैनी को साथ लेकर जिला अस्पताल सहारनपुर गए थे। वहां अंकुर सैनी ने गागलहेड़ी थाने में खुद को मोहित सैनी का भाई बताकर मृतक के बैग से मिले 2 मोबाइल फोन ले लिए थे। बार-बार मांगने पर भी उसने वापस नहीं किए। काफी दबाव बनाने के बाद 27 फरवरी 2025 को अंकुर सैनी ने मात्र एक मोबाइल फोन वापस दिया और दूसरा मोबाइल फोन भी हड़प लिया। अंकुर सैनी से मिले मोबाइल फोन की डिटेल देखने के बाद पता चला कि अंकुर सैनी ने 18 फरवरी से 26 फरवरी तक मृतक मोहित सैनी के बैंक खाते से छेड़छाड़ कर गुगल पे व फोन पे के माध्यम 18,592 रूपए भी निकाल लिए हैं। रामपाल सैनी ने बताया कि जब उन्होंने अंकुर सैनी से पैसे वापस मांगे तो वह धमकी देने लगा। इसके बाद 12 मार्च को उन्होेंने जगजीतपुर पुलिस चौकी में इसकी शिकायत की तो अंकुर सैनी दो तीन लड़कों को साथ लेकर उनके घर आया और पुनः धमकी दी। उन्होंने तत्काल फोन से इसकी सूचना जगजीतपुर चौकी पर दी, लेकिन अंकुर सैनी के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। रामपाल सैनी नेे एसएसपी से अंकुर सैनी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें