प्रेमिका बन जाए आईपीएस, मन्नत में पैदल ही कांवड़ लेकर निकल पड़ा प्रेमी

हरिद्वार। सावन का महीना बस आ चुका है। देशभर से लोग कांवड़ लेकर भोले बाबा के दर्शन के लिए निकलने लगे हैं। इस बीच दिल्ली का एक युवक हरिद्वार से कांवड़ में जल भरकर पैदल ही निकल पड़ा है। मन्नत बस इतनी है कि उसकी प्रेमिका आईपीएस बन जाए।
सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही देशभर में भगवान भोले के भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं। हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री से गंगाजल लेकर लाखों कांवड़िये अपने स्थानीय शिव मंदिरों की ओर बढ़ रहे हैं। इस आस्था के समुद्र में एक अनोखी प्रेम कहानी ने सबका ध्यान खींचा है। दिल्ली के नरेला निवासी राहुल कुमार (23) अपनी प्रेमिका के आईपीएस बनने की मन्नत लेकर 121 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ कंधे पर उठाए 220 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं। यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है। उनका संकल्प है कि जब तक उनकी प्रेमिका आईपीएस नहीं बन जाती है, वे हर साल यह तपस्या करेंगे।
प्रेमिका के आईपीएस बनने की मन्नत में पैदल ही कांवड़ लेकर निकल पड़ा प्रेमी राहुल, जो खुद केवल 12वीं पास हैं। अपनी प्रेमिका के सिविल सेवा की तैयारी में समर्पित हैं। राहुल ने बताया कि उनकी प्रेमिका यूपीएससी की कठिन परीक्षा की तैयारी कर रही है और वह भगवान शिव से उनकी सफलता की प्रार्थना कर रहे हैं। इस बार उन्होंने पिछले साल के 101 लीटर गंगाजल से बढ़ा कर 121 लीटर जल लिया है।
राहुल तब तक कांवड़ लाते रहेंगे, जब तक उनकी प्रेमिका आईपीएस नहीं बन जाती है। यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा सावन में होती है। शिव भक्तों के लिए तप और भक्ति का प्रतीक है। कांवड़िये नंगे पांव सैकड़ों किलोमीटर चलकर गंगाजल लाते हैं। इसके बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। राहुल की यात्रा हरिद्वार से शुरू हुई, जहां से उन्होंने 150 किलोमीटर की दूरी बिना रुके तय कर ली है।
लोगों को पसंद आई प्रेम कहानी
राहुल की कहानी को न केवल प्रेम, बल्कि भक्ति और तप के संगम के रूप में देखी जा रही है। कांवड़ यात्रा में हर साल लाखों भक्त हिस्सा लेते हैं, लेकिन इसमें चुनौतियां भी कम नहीं हैं। राहुल ने बताया कि स्थानीय लोगों का सहयोग उनकी यात्रा को आसान बना रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें