दहेज में ‘थार’ न मिलने पर टूटी सगाई, वैगन-आर देने को तैयार थे लड़की वाले, ज्वालपुर कोतवाली में मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। दहेज लोभियों की बढ़ती मांग का एक और मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां दहेज में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) एसयूवी गाड़ी न मिलने पर एक सगाई तोड़ दी गई। लड़की पक्ष वैगन आर (Wagon R) कार देने को तैयार था, लेकिन लड़के वालों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
​पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि मनपसंद गाड़ी न मिलने के कारण लड़के वालों ने न सिर्फ सगाई तोड़ी, बल्कि सगाई में दिया गया कीमती सामान भी वापस नहीं किया।
​ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में दहेज की कुप्रथा को उजागर किया है।

You cannot copy content of this page