रूद्रप्रयाग में अच्छी पहल: पढ़िए किन लोगों को नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करायेगा प्राधिकरण

ख़बर शेयर करें -


रुद्रप्रयाग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी को लेकर सचिव अनामिका सिंह ने बताया कि प्राधिकरण का उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से कमजोर एवं अन्य रूप से पिछड़े व्यक्तियों को विधिक सहायता प्रदान है। कोई व्यक्ति आर्थिक अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाए यही प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव और सिविल जज (सी.डि.) अनामिका सिंह ने बताया कि ऐसे बहुत से वरिष्ठ नागरिक होते हैं जो अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। ऐसे नागरिकों को भी सहयोग देने के लिए प्राधिकरण कानूनी सलाह के अवसर उपलब्ध कराता है। इसके अलावा जरुरतमंद गरीब लोगों को नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया गया है। बताया कि वैश्विक महामारी कोविड के दौरान लोगों को जागरुक करने व समय-समय पर गरीब तथा असहाय लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है। साथ ही प्राधिकरण द्वारा न्यायालय के अंतर्गत विचाराधीन विधवा, विकलांग पेंशन, आय प्रमाण पत्र आदि से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया जाता है।

You cannot copy content of this page