फोन पर गाली गलौज करना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को पड़ा भारी, निलंबित

हरिद्वार। विकासखण्ड खानपुर के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अंकित कुमार को जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा कि बीती 12 अगस्त 2025 के माध्यम से अंकित कुमार से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था। उक्त पत्र में उल्लेख था कि प्राप्त एक ऑडियो क्लिप में अंकित कुमार किसी व्यक्ति से अभद्र भाषा एवं गाली-गलौच करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद भी अंकित कुमार की ओर से कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। अधिकारी ने आदेश में कहा कि इस प्रकार का व्यवहार एक शासकीय कर्मचारी के आचरण नियमों के पूर्णतया विपरीत है और इससे अनुशासनहीनता परिलक्षित होती है।
इसी के आधार पर अंकित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सहायक विकास अधिकारी बहादराबाद के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें