श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष में कोटद्वार में निकली भव्य कलश यात्रा

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष में शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। समिति के संस्थापक श्री दिनेश एलावादी द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व. वीना एलावादी एवं समस्त पितरों की स्मृति में इस दिव्य कथा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा दोपहर 3 बजे हिंदू पंचायती धर्मशाला से प्रारंभ होकर बद्रीनाथ मार्ग से होते हुए कथा स्थल श्री बालाजी मंदिर पहुंची।

यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में 108 कलश धारण कर भाग लिया। कथा स्थल पर व्यास पीठ पर विराजमान भागवताचार्य भास्करानंद बहुगुणा जी द्वारा सभी कलशों की विधिवत स्थापना करवाई गई। इसके बाद भागवताचार्य का तिलक कर स्वागत किया गया और भजन–कीर्तन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोटद्वार की विधायक रितु भूषण खंडूरी ने शिरकत की। समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

इस अवसर पर आचार्य पुरुषोत्तम रणाकोटी, उमा शंकर बहुगुणा, नंद लाल खतवाल, प्रदीप जखमोला, विनोद खंतवाल, द्वारिका प्रसाद पोखरियाल, मुकेश भट्ट, नवीन बलूनी, डॉ. रमाकांत कुकरेती, योगेश एलावादी, विकास एलावादी, रचित एलावादी, शिवानी, शैलका, अपर्णा, सुधीर उप्पल, नीरू, सुमन झाम, मुकुल, राकेश खुराना, रितु, रिया, राजकुमार सोनी, ऊमा, अनाया, अवीर सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

इसके अलावा पं. राम प्रकाश शर्मा, सुशील भाटिया, अमन अग्रवाल, पं. जानकी द्विवेदी, पं. मुकेश बलोधी, पं. चंडी प्रसाद पंत, पं. रमेश कपरवाण, पं. दीपक लखेड़ा, आदित्य देवरानी, देवाशीष कुकरेती, ताजबर सिंह रावत, दीपक कुमार, डॉ. सुरेंद्र खट्टर, सुनील अग्रवाल, राकेश आहूजा, राहुल गुप्ता, डब्बू चावला, रीटा चावला, पूनम जैन, सुनीता जागड़ा, कीर्ति शर्मा, महिमा अरोरा, मनीषा सैनी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ, जो आगामी दिनों में प्रतिदिन कथा और भजन–सत्संग के साथ आयोजित की जाएगी।

You cannot copy content of this page