हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ‘टैगू भाई’ का निधन, सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ‘टैगू भाई’ का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से सामाजिक संगठनों और हंस फाउंडेशन से जुड़े लोगों में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, टैगू भाई पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

पदमेंद्र बिष्ट लंबे समय से हंस फाउंडेशन के साथ जुड़े थे और समाजसेवा के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी सहज, मिलनसार और सेवाभावी छवि के कारण वे सभी के प्रिय थे।

स्थानीय सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि टैगू भाई का जाना सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक नहीं हो सकेगी।

You cannot copy content of this page