हरिद्वार ब्रेकिंग: वीडियो वायरल मामले में सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। अंकित भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक कथित वीडियो के वायरल होने के मामले में बहादराबाद थाना पुलिस ने सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह केस अतमलपुर बौंग्ला निवासी डॉ. धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने दोनों पर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अंकित भंडारी हत्याकांड से जुड़ा एक वीडियो वायरल किया गया, जिससे दुष्यंत गौतम की सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि वायरल किए गए वीडियो और बयान तथ्यों से परे हैं और जानबूझकर एक साजिश के तहत दुष्यंत गौतम को बदनाम किया गया।
डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि दिन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर ने दुष्यंत गौतम को लेकर बयानबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने दुष्यंत गौतम को दलित समाज का हितैषी बताते हुए खुद को उनका “मसीहा” कहने जैसे बयान दिए, जिससे समाज में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास हुआ।
पुलिस के अनुसार, तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पोस्ट तथा प्रेस वार्ता के वीडियो फुटेज की भी जांच की जा रही है।
थाना बहादराबाद पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है और इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

You cannot copy content of this page