हरिद्वार जाट महासभा के संरक्षक बने व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। आज महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर हरिद्वार जाट महासभा का गठन किया गया। साथ ही महाराजा सूरजमल के बलिदान को याद करते हुए समाज के युवाओ को उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आवाहन किया।

हरिद्वार जाट महासभा का संरक्षक व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी को बनाया गया। सभा में अजीत सिरोही अध्यक, महामंत्री संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष अरविन्द चौधरी व सचिव आशीष पवाँर को बनाया गया। शेष कार्यकारिणी का जल्दी ही गठन किया जाएगा। जिसमे समाज के सभी लोगो से चर्चा कर आगे समाज हित में कार्य किए जाएँगे।

बलिदान दिवस पर सम्बोधित करते हुए संरक्षक संजीव चौधरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने मुग़ल आक्रांताओं को लोहे के चने चबवा दिए थे और केवल जाट समाज ही नहीं अपितु देश हित के लिए अपने प्राणो का बलिदान कर दिया आज समाज के नोजवानो को ऐसे महान देश भक्त से प्रेरणा ले कर जीवन को राष्ट्रहित मे लगाना चाहिए चौधरी ने कहा की चाहे कोई भी समाज हो आज देश को उन्नति व विकास के लिए सभी को साथ आ कर काम करना चाहिए आज देश पूरी दुनिया के सामने एक ताक़त बन कर खड़ा हो गया है ऐसे में हम सब को मिलकर अब और अधिक मेहनत करनी चाहिए

नवनियुक्त अध्यक्ष अजीत सिरोही व कोषाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा की हरिद्वार जाट महासभा हरिद्वार मे पूरे समाज को एक सूत्र में बांध कर समाज व देश हित में काम करेगा समाज के गरीब बच्चो की शिक्षा,रोज़गार व गरीब कन्याओ के विवाह व अन्य सभी हितो मे आगे बढ़ कर सहयोग कारेग उन्होंने कहा जाट समाज के वीरों ने देश के लिए अनेक बलिदान दिए है और आज भी देश पर मरने मिटने को समाज आज भी तत्पर खड़ा है ऐसे में देश को अपने अच्छे कार्य कर एक मार्ग दिखाने का कार्य हरिद्वार जाट महासभा करेगी

बलिदान दिवस को सम्बोधित करते हुए महामंत्री संजीव कुमार व सचिव आशीष पवाँर ने कहा की महाराजा सूरजमल से ले कर चौधरी चरण सिंह तक अनेक वीरों में राष्ट्र के विकास में अपना सब कुछ बलिदान किया है चाहे राजनीति हो चाहे बॉर्डर पर बलिदान देने की बात हो जाट समाज का एक महान इतिहास है उन्होंने कहा कि हरिद्वार के प्रत्येक जाट परिवार को जोड़ कर एक बड़ा और महान संगठन बनाया जाएगा जो देश व समाज हित में कार्य कर युवाओ को एक प्रेरणा देगा केवल जाट ही नहीं अपितु समाज के किसी भी शोषित वर्ग के उत्थान के लिए संगठन कार्य करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से विवेक राणा, नीरज खोखर, राजीव चौधरी, राजीव राठी, अजय सोलंकी, जयबीर सिंह, पंकज मालिक, वीर सिंह, राजबीर, महिपाल,उपेन्द्र,विकास आदि अनेक साथी उपस्तिथ रहे।

You cannot copy content of this page