हरिद्वार: पापा जब आप घर से बाहर होते थे तो घर में दिनभर मम्मी के साथ बंद कमरे में रहते थे अंकल

ख़बर शेयर करें -

-रुड़की के जेई ने बिचौलिया बन कराई शादी, अब ईई बन साथ ले गया विवाहिता, बेटा और पति काट रहा पुलिस के चक्कर

-नौ साल की बेटी को लेकर बिचौलिया के साथ गई विवाहिता

हरिद्वार। महिला 15 साल के बेटे को पति के पास छोड़ गई और नौ साल की बेटी को लेकर बिचौलिया के साथ चली गई। अब पति पुलिस के चक्कर काट रहा है।

जानकारी के मुताबिक एक विवाहिता नौ साल की बेटी को लेकर बिचौलिया के साथ चली गई। वहीं, 15 साल के बेटे को पति के साथ छोड़ गई। बेटा और पति थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पति का आरोप है कि कई बार पत्नी और उसके प्रेमी ने उस पर हमला भी किया।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी पति विकास मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने बताया कि मई वर्ष 2009 में उनकी शादी उत्तरकाशी के एक गांव में हुई। शादी रुड़की निवासी सिंचाई विभाग में तैनात जेई ने करवाई थी। तब वह उत्तरकाशी में ही जेई के पद पर तैनात था। जेई से उसके पारिवारिक संबंध हैं।

बताया जा रहा है कि अब जेई की पदोन्नति हो गई है और अधिशासी अभियंता हो गया है। उसका एक 15 साल का बेटा है और नौ साल की बेटी है। वह सुबह घर से निकल जाता है और देर शाम लौटता है। आरोप है कि जनवरी 2025 को विकास ने पत्नी और बिचौलिया को सिडकुल के पेंटागन मॉल के पास देखा। पत्नी से जब उसने आने का कारण पूछा तो दोनों हमलावर हो गए।

पीड़ित विकास का कहना है कि जब वह पत्नी को प्रेमी से मिलने के लिए मना करता था तो वह पुलिस को बुलाने की धमकी देती थी। कई बार तो वह जान बचाकर भागा। बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए समझौता कर लेता। इसी बीच बेटे ने पत्नी के प्रेमी के बारे में बताया कि जब भी आप घर से बाहर होते तो अंकल घर में दिनभर मम्मी के साथ बंद कमरे में रहते हैं।

भेद खुलने पर वह प्रेमी के साथ चली गई। पीड़ित पति विकास का आरोप है कि प्रेमी ने उसकी पत्नी को रोशनाबाद स्थित पीएम आवास योजना के फ्लैट में रखा हुआ है। यहां न तो उसके बेटे को मिलने दिया जा रहा है और न ही बेटी को उसके पास भेज रही है।

You cannot copy content of this page