हरिद्वार पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, देखिए वीडियो

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में विगत दिनों हुई दोनों लूट की घटनाओं का मास्टरमाइंड को देर रात पुलिस ने पैर पर गोली मार दी। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पाते ही एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक घटना सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास कनखल की है। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को जीडी अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पाते ही आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। घटना में मोहित पुत्र धर्मपाल निवासी अकोढा कलां कोतवाली लक्सर घायल हो गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

