हरिद्वार प्रेस क्लब चुनाव : मतदान सुबह 9 बजे से शुरू, पहले घंटे में इतने पत्रकारों ने किया मतदान




हरिद्वार। प्रेस क्लब चुनाव में मतदान शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ है। प्रेस क्लब अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र चौधरी और अश्वनी अरोरा में सीधा मुकाबला है। दीपक मिश्रा पूर्व में ही निर्विरोध महासचिव निर्वाचित हो गए हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग, सहायक चुनाव अधिकारी मनोज खन्ना और संजीव शर्मा की देखरेख में सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। सुबह 9 बजे से शुरू हुए मतदान में 10 बजे तक 40 पत्रकार मतदान कर चुके हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि मतदान के बाद आज शाम को ही मतगणना का कार्य संपन्न कर प्रेस क्लब चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने सभी से मतदान में शत प्रतिशत भाग लेने की अपील की है। उन्होंने प्रेस क्लब में सूचीबद्ध सभी पत्रकार संस्थाओं से शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग की भी अपील की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें