दून में जूते के फीते से गला घोट कर हरिद्वार के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। जूते के फीते से गला घोट कर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सामने आया है, मामला देहरादून पटेल नगर के चंद्रबनी इलाके का है, जहां पर प्रॉपर्टी डीलर का शव उसके दोस्त के किराए के मकान में पड़ा था।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर की, जांच में पता चला कि मृतक भी पेशेवर बदमाश था, जो विकास नगर में 2016 में हुई कैश वैन की 18 लाख रुपए की लूट में शामिल रहा था। उसका भी बदमाशों के साथ उठना बैठना था, मकान से गायब उसके दोस्त ने एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। तहरीर के आधार पर आरोपी अर्जुन और सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक की पहचान मंजेश कुमार पुत्र सुरेंद्र निवासी गांजा माजरा खेड़ी, हरिद्वार के रूप में हुई है। मंजेश हरिद्वार से आकर यहां पर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था, जिस मकान में उसका शव बरामद हुआ है उसे सचिन कुमार निवासी भगवानपुर हरिद्वार ने दो महीने पहले किराए पर लिया था।

You cannot copy content of this page