हरिद्वार के गाली गलौच करने वाले डॉ. गुप्ता अब रुड़की में महिला से अभद्रता के मामले में पीटे, मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

रुड़की। एक डॉक्टर ने दुकान में बैठी महिला से अभद्रता कर उसे पकड़ लिया और छेड़खानी कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कोतवाली में भी उसने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस से अभद्रता की और खिड़की का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान उसके एक सहयोगी ने उसे कोतवाली से किसी तरह से निकाल दिया। पुलिस ने सहयोगी को हिरासत में लेकर महिला की शिकायत पर डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक आवास विकास में एक महिला की दुकान है। बुधवार की देर रात हरिद्वार जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक गोपाल गुप्ता दुकान पर पहुंचे थे। चिकित्सक पूर्व में रुड़की सिविल अस्पताल में भी तैनात रह चुके हैं। चिकित्सक ने दुकान से कुछ सामान लिया। आरोप है कि इसी दौरान उन्हाेंने महिला का हाथ पकड़कर उसके साथ अभद्रता कर छेड़खानी कर दी। महिला ने शोर मचाया और मौके पर हंगामा हो गया।
आक्रोशित भीड़ ने चिकित्सक को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया है कि डॉक्टर का एक साथी नवनीत भी कोतवाली पहुंच गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि कोतवाली में डॉक्टर ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए हंगामा किया। इस दौरान कोतवाली में बने केबिन का शीशा भी उसने तोड़ दिया। आरोप है कि डॉक्टर के साथी नवनीत ने भीड़ का फायदा उठाकर किसी तरह से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने नवनीत को हिरासत में लिया। एसएसआई ने बताया कि पुलिस ने नवनीत का शांतिभंग में चालान कर दिया। वहीं महिला ने चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।


हरिद्वार के अस्पताल में हंगामा करने पर हो चुका है निलंबित

बीते 20 सितंबर को भी डॉक्टर गोपाल गुप्ता का हरिद्वार जिला अस्पताल में हंगामा करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके पहले दिन उसने लोगों और पुलिस के साथ अभद्रता की थी। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि हरिद्वार में हंगामे के बाद डॉक्टर निलंबित चल रहा था। अब फिर से डॉक्टर ने विवाद खड़ा कर दिया है। पुलिस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

You cannot copy content of this page