हरिओम चौहान बने कोतवाली नगर देहरादून के नए प्रभारी निरीक्षक

खबर डोज, देहरादून। पुलिस विभाग में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी और सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से निरीक्षक नागरिक पुलिस स्तर पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। यह फेरबदल अधिकारियों के स्वयं के अनुरोध अथवा रिक्त पदों के सापेक्ष किया गया है।
जारी आदेशों के अनुसार अब तक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के पद पर तैनात निरीक्षक प्रदीप पन्त को स्थानांतरित करते हुए प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) शाखा, पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं वर्तमान में प्रभारी एएचटीयू शाखा, पुलिस कार्यालय में तैनात निरीक्षक हरिओम राज चौहान को स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के पद पर नियुक्त किया गया है।
पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह सभी स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इस प्रशासनिक बदलाव से न केवल कार्य प्रणाली में मजबूती आएगी, बल्कि कानून-व्यवस्था के बेहतर संचालन में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
प्रशासनिक हलकों में इस फेरबदल को नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है, जिससे विभागीय कार्यों में गति और पारदर्शिता बनाए रखने में मदद मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







