किया है, करती है, करेगी सिर्फ भाजपा के उद्देश्य से मेयर प्रत्याशी ने किया संकल्प पत्र का विमोचन, देखिए वीडियो
कोटद्वार। शनिवार को कोटद्वार से भाजपा के मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने संकल्प पत्र का विमोचन किया। संकल्प पत्र में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां और और आने वाले समय के संकल्पों को लिखा गया है।
नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मेयर पद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित नए ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को अतिरिक्त करों से छूट देंगे। कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग समस्या का समाधान करने के लिए एक बहु-स्तरीय पार्किंग परिसर, जीप एवं ऑटो स्टैंड स्थापित करेंगे और मोटर नगर की समस्याओं का शीघ्र निदान करेंगे।
कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में एक वेस्ट ट्रीटमेंट रणनीति लागू करेंगे, जिसमें आवासीय और नदी क्षेत्रों से दूर एक आधुनिक ट्रेंचिंग ग्राउंड का निर्माण साथ ही पर्यावरण-अनुकूल वेस्ट ट्रीटमेंट सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।
कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में चिल्लर-खाल मार्ग एवं रामनगर-कोटद्वार-कंडी मार्ग के निर्माण को प्राथमिकता देंगे।
कहा कि एक नई सब्जी मंडी की स्थापना करेंगे एवं स्ट्रीट वेंडर्स और फेरीवालों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनके उत्पीड़न को समाप्त करेंगे।
कहा कि हर वार्ड ग्रीन वार्ड के अंतर्गत सार्वजनिक पार्क एवं ओपन जिम विकसित करेंगे। इसके साथ हरियाली सड़क अभियान के तहत पेड़ लगाएंगे और सड़क किनारों को वर्टिकल गार्डन व लैंडस्केपिंग से सजाएंगे।
कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा एवं सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए सी.सी.टी.वी कैमरों से निगरानी करेंगे। सभी विभागों में समन्वय सुनिश्चित कर तार एवं गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए वेदर रेजिस्टेंट मैटेरियल के साथ सड़कों का निर्माण, भूमिगत केबलिंग प्रणाली एवं ड्रेनेज सिस्टम का विकास सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार सुनिश्चित करेंगे।
सभी नागरिकों एवं व्यवसायियों के लिए माई-सिटी सुविधा केंद्र, निगम कनेक्ट ऐप संचालित करेंगे। नागरिक-निर्देशित व्यवस्था के लिए प्रत्येक वार्ड में जन सुविधा समिति गठित की जाएगी।
कहा कि चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मभूमि कण्वाश्रम के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए धार्मिक पर्यटन के मुख्य गंतव्य के रूप में विकसित करेंगे।
कहा कि हर घर स्वच्छ मिशन के तहत हर घर से कचरा एकत्रण एवं प्रत्येक वार्ड में स्रोत पर 100% कचरे का पृथक्करण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स का निर्माण करेंगे।
कहा कि धरा संरक्षण क्लाइमेट एक्शन प्लान के तहत आपदाओं की पूर्व सूचना और तत्काल राहत कार्यों का संचालन सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि नागरिक हितैषी कर प्रणाली स्थापित करने के लिए नगर निगम द्वारा लगाए गए सभी करों और शुल्कों की समीक्षा करने हेतु एक समिति का गठन करेंगे।
आरक्षण नियमों का पालन करते हुए सफाई कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्र के पदों पर पारदर्शी एवं समयबद्ध भर्ती सुनिश्चित करेंगे।
आवारा मवेशियों के लिए समुदाय-आधारित गौशालाएँ और पशु चिकित्सालय स्थापित करेंगे।
कहा कि नगर निगम में खराब स्ट्रीट लाइटों की तत्काल मरम्मत और प्रतिस्थापन सुनिश्चित करेंगे।
कहा कि डिजिटल सुविधाओं से सुसज्जित एक मॉडर्न लाइब्रेरी स्थापित करेंगे जहाँ छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध होगा।
पत्रकार वार्ता में लैंसडौन विधायक दलीप रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अन्थवाल, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कोटनाला, वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन कैंथोला, कमल नेगी, धर्मवीर गुसाईं आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें