नही रहे सबको हंसाने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका
एक निजी टीवी चैनल के सुपर डूपर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर दिल अजीज कलाकार धनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया। लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठा लाल की गड़ा इलैक्ट्रानिक्स में दुकान के व्यवस्थापक की भूमिका निभाने वाले नट्टू काका की वह अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ और उम्र दराज होने के बावजूद बाल सुलभ गतिविधियां दर्शकों को बहुत पसंद थी। एक दुकान के भीतर सीमित उनका किरदार उनके जीवंत अभियन के चलते दमदार लगता था। शानदार अभियन शैली और लाजवाब कामेडी उनके चरित्र को उक्त धारावाहिक में अलग पहचान दिलाती थी। एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी जो अपने मालिक के प्रति निष्ठावान है तो अपने भतीजे बाघा से उतना ही आत्मीय लगाव रखता है ।सच में धनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका ने तारक मेहता के उल्टा चश्मा को बेहद लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।बच्चों के बीच नट्टू काका बेहद लोकप्रिय थे। सेठ जी हमारी पगार कब बढेगी का संवाद उनका तकियाकलाम बन गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें