स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न

ख़बर शेयर करें -


नई टिहरी। जनपद में 17 सितम्बर से स्वस्थ नारी, सशक्त अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल में आयोजित होने वाले विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक ली।
सीएमओ डॉ. श्याम विजय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने शिविर संबंधी तैयारी समय से पूर्ण करने और ब्लड डोनेशन कैंप और अधिक से अधिक रक्तदाताओं के पंजीकरण को लेकर निर्देश दिए। इसके अलावा सभी जनउपयोगी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की शतप्रतिशत उपलब्धि तथा ससमय रिर्पोटिग को लेकर निर्देश दिए गए।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. अमित राय और जिला चिकित्सालय बौराडी में तैनात समस्त एनएचएम कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

You cannot copy content of this page