यहाँ जेल के बैरक में बंदी की अंडरवियर से मिला मोबाइल, हड़कम्प, मुकदमा दर्ज
-आरोपी कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। जिला जेल बैरक में बंद विचाराधीन बंदी के कब्जे से मोबाइल फोन मिलने से हड़कंप मचा है। बंदी ने अंडरवियर में फोन छिपाया था। जेल प्रशासन ने मोबाइल फोन जब्त करते हुए आरोपी कैदी के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जेल प्रशासन बैरकों की तलाशी लेने में जुटा था। इसी दौरान बैरक नंबर एक में बंदीरक्षक अक्षय को विचाराधीन बंदी पर संदेह हुआ।
मजरी मोहल्ला जमालपुर कलां कनखल की तलाशी ली गई, तब कुछ नहीं मिला लेकिन जब उसके कपड़े उतरवाए गए तब अंडरवियर के अंदर छिपाकर रखा गया एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल के साथ बंदी की निशानदेही पर एक पावर बैंक, चार्जर बरामद हुआ। कैदी के कब्जे से मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में जेल के आला अफसर बैरक में पहुंचे। जेल प्रशासन ने तुरंत मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया। बंदी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में उसने मोबाइल फोन के संबंध में कुछ जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि प्रभारी जेलर प्यारे लाल आर्य की शिकायत पर इस संबंध में बंदी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन नंबर की कॉल डिटेल निकाली जाएगी, जिससे पता चल सके कि वह किस-किस से संपर्क में था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें