HMC अस्पताल जगजीतपुर: ICU में लेटाकर खींची मरीज की फोटो, बना दिया हजारों का बिल, नही हुआ इलाज तो कर दिया रेफर

ख़बर शेयर करें -

मरीज के आयुष्मान कार्ड से काट लिए 29500 रुपए

संचालक डॉक्टर हफीजुर रहमान नही उठा रहे अब परिजनों का फोन

मामला हरिद्वार मेडीकेयर हॉस्पिटल जगजीतपुर का

वैभव भाटिया, हरिद्वार। जनपद हरिद्वार आयुष्मान कार्ड के नाम पर एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। बिना उपचार के ही मरीज के आयुष्मान कार्ड से पैसों की बंदरबांट की जा रही है। जिससे मरीज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
ताजा मामला हरिद्वार के हरिद्वार मेडीकेयर हॉस्पिटल जगजीतपुर का है। जहां बीती 2 सितंबर को धनपुरा निवासी सुरेंद्र सैनी गले में गांठ बनने की बीमारी लेकर अस्पताल गए, तो अस्पताल प्रशासन ने बीमारी को गंभीर बताते हुए ICU में भर्ती होने की बात कही। जहां सुरेंद्र को अस्पताल कर्मियों ने उसे ICU में भर्ती तो किया, लेकिन सुरेंद्र की फोटो खींच कर उसे मात्र 5 मिनट में ही जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया। मरीज सुरेंद्र सैनी ने बताया कि अस्पताल ने आज उन्हें जौलीग्रांट रेफर कर दिया। मरीज ने जब अपना बिल अस्पताल से मांगा तो 8500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब तीन दिन का 25 हजार 500 का बिल थमा दिया। जबकि मरीज ICU में मात्र 5 मिनट ही रहा। मरीज सुरेंद्र सैनी ने बताया कि हरिद्वार मेडीकेयर अस्पताल आयुष्मान कार्ड के नाम पर लूट खसोट कर रहा है। ऐसे अस्पतालों को आयुष्मान की सूची से हटा देना चाहिए। उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार से इस तरह के लूट खसोट करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। जो आयुष्मान कार्ड के नाम पर मरीजों से ठगी कर रहे हैं। उधर, इस मामले में जब अस्पताल संचालक डॉ. हफीजूर रहमान से वार्ता करनी चाही थी तो उन्होंने मरीज का नाम सुनते ही फोन काट दिया, दोबारा फोन करने पर उन्होंने फोन तक उठाने की जहमत नहीं उठाई।

You cannot copy content of this page