कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के ब्रहमपुरी बालासौड़ में बंद पड़े घर में हुई चोरी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के कोतवाली कोटद्वार क्षेत्र के ब्रहमपुरी बालासौड़ मेंं आज एक बंद पड़े घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां रखी ज्वैलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। जिसके बाद मकान स्वामी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
ब्रहमपुरी बालासौड़ निवासी सुनील जुयाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अपने गांव आमसौड़ अपने परिवार के साथ गया हुआ था। रविवार सुबह पड़ोसी ने फोन पर घटना की सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पाने के बाद वह तत्काल कोटद्वार पहुंचे। जब वह घर में पहुंचे तो घर का सारा सामान फैला हुआ था। बताया कि घर में रखी ज्वैलरी और करीब 40 हजार रूपये गायब है। सुनील जुयाल ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली में लगी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ब्रहमपुरी बालासौड़ निवासी सुनील जुयाल के घर का ताला तोड़कर चोर ज्वैलरी और नगदी ले गये है। पीड़ित की ओर से तहरीर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम जांच में लगी हुई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा। हालांकि पूर्व में हुई लाखों की चोरियों का पुलिस खुलासा कर चुकी है।

You cannot copy content of this page