अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पड़ी भारी, कोटद्वार के कपड़ा व्यापारी जयप्रकाश भाटिया की हुई मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

ख़बर शेयर करें -

व्यापार मंडल कोटद्वार ने व्यापारी की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए जताया शोक

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल का कोटद्वार शहर आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहता है। अब कोटद्वार के बालासौड़ में खुले एक अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी को भारी पड़ गई। जिसके चलते व्यापारी की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े कपड़ा व्यापारी जयप्रकाश भाटिया की काफी लंबे समय से मालिनी मार्केट में दुकान है। व्यापारी जयप्रकाश भाटिया के भतीजे गुलशन भाटिया ने बताया कि बीते रोज उनके चाचा को पथरी का दर्द और उससे इंफेक्शन होने के बाद उन्हें सुबह बालासौड़ स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां दिन भर के ट्रीटमेंट के बाद उनका शाम को आपरेशन होना था। गुलशन भाटिया ने बताया कि शाम को अस्पताल प्रबंधन ने बीपी कम होने की बात कही। जिसके बाद इंफेक्शन का इलाज न करते हुए आपरेशन की तैयारी करने लगे। जिसके बाद हालत खराब होती गई। हालत खराब होते देख अस्पताल प्रबंधन ने आनन—फानन में एंबुलेंस बुलाकर व्यापारी जयप्रकाश भााटिया को रेफर कर दिया। इस दौरान सुखरो पुल के निकट ही उनकी हालत अधिक खराब हो गई। गुलशन भाटिया ने बताया कि नजीबाबाद के एक अस्पताल में उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।  
गुलशन भाटिया ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते उनके चाचा जयप्रकाश भाटिया की मौत हुई है। बताया कि जल्द ही लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जाएगी। उधर, नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने कपड़ा व्यापारी जयप्रकाश की मौत को दुखद बताते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी के परिजनों से वार्ता की जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

You cannot copy content of this page