श्रीनगर कोतवाली में जमकर बवाल, स्थानीय युवकों और यात्रियों में मारपीट, देखिए वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, श्रीनगर गढ़वाल। गुरुवार को स्थानीय युवकों और बाहर से आए यात्रियों के बीच जमकर बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और लाठी-डंडों का इस्तेमाल होने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत फरासू डैम साइड के पास उस समय हुई, जब दिल्ली नंबर (DL) की कार में सवार युवकों ने कथित तौर पर गलत तरीके से ओवरटेक किया। स्थानीय युवकों ने जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि कार सवार युवकों ने उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि विवाद यहीं नहीं रुका और कुछ ही देर बाद श्रीनगर SBI बैंक के पास दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। स्थानीय युवकों का आरोप है कि कार सवार यात्रियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग बाजार चौकी पहुंच गए और आरोपित युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दिल्ली नंबर कार सवार यात्रियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है।

You cannot copy content of this page