हुंडई की AURA FACE LIFT कार नए फीचर के साथ कोटद्वार में हुई लांच

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। हुंडई कार कंपनी की नई AURA FACELIFT कार नए आकर्षक और LED DRL के साथ लांच हुई है। कार लांचिंग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे सीओ कोटद्वार जी एल कोहली ने कहा कि सभी कार चालकों सीट बेल्ट लगाकर और यातायात के नियमों का पालन करते हुए कार चलानी चाहिए।
उत्तराखंड हुंडई कोटद्वार के ब्रांच मैनेजर गौरव रावत ने बताया कि इस कार में पहले से बेहतर माइलेज देती है। कंपनी इस कार का 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज क्लेम करती है। इसके अलावा नए फीचर्स में टच स्क्रीन एप्पल कार प्ले, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम शामिल हैं।

You cannot copy content of this page