पति, पत्नी और सत्ता का खेल, अभिनेत्री उर्मिला राठौर ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर लगाए गंभीर आरोप, देखिए वीडियो

खबर डोज, हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी तैयारी कर रही अभिनेत्री उर्मिला राठौर ने भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने धोखे से उनसे शादी कर उनके साथ मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न किया। उर्मिला ने कहा कि उन्हें 26–27 साल से फिल्मों और टीवी के क्षेत्र में काम करने का अनुभव है, और वह भाजपा की निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। उन्होंने मीडिया के समक्ष कई निजी प्रमाण प्रस्तुत करते हुए बताया कि वह कोई एआई फोटो नहीं बल्कि वास्तविक फोटो हैं, जिनमें करवाचौथ, महाकाल दर्शन, गिटार के साथ तस्वीरें और अखबार की कटिंग शामिल हैं।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उर्मिला राठौर ने आरोप लगाया कि विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने के सारे प्रमाण उन्होंने दिखाए, लेकिन इस संबंध में उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, जो अब हरिद्वार ट्रांसफर हो चुका है। वर्तमान में इसकी जांच पहले सीओ बुग्गावाला और अब सीओ भगवानपुर कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि सुरेश राठौर ने उन्हें यह कहकर अपने जीवन में शामिल किया कि उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। “मुझे झूठ बोलकर शादी की गई, उस समय मैं डिप्रेशन में थी,” उर्मिला ने कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक की ओर से चार बार उनकी हत्या की साजिश रची गई।
उर्मिला राठौर ने कहा कि विधायक की कथित अवैध पत्नी ने हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उनके खिलाफ गलत बयान दिए गए। “उन्होंने प्लेन पेपर पर लिखा हुआ सुसाइड नोट दिखाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की,” उर्मिला का आरोप।
उन्होंने कहा कि विधायक की पत्नी उन्हें पांच पति होने का आरोप लगाती है, जबकि सच सिर्फ इतना है कि उनका पति सुरेश राठौर ही है। उन्होंने कहा कि वह विवाद नहीं चाहतीं, लेकिन अदालत में विवाह को मान्यता मिलने तक विधायक के साथ रहने को तैयार नहीं हैं।
उर्मिला ने कहा कि यह विवाद पति, पत्नी और सत्ता का खेल है। “विधायक जी ने कहा कि मैं ज्वालापुर का बाप हूं तो मैंने कहा कि मैं तुम्हारी मां हूं,” उर्मिला ने आरोपों के स्वर में कहा। उन्होंने विधायक को धर्म के नाम पर कलंक बताते हुए कहा कि जब तक कानूनी रूप से विवाह नहीं होता, वह उनके साथ नहीं रहेंगी। मामले की जांच पुलिस की ओर से जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







